📘 Avyay mock test free अव्यय mcq प्रश्न सभी exam के लिए
Avyay Mock Test Free: सभी परीक्षाओं का सिलेबस को ध्यान मे रख कर बनाया गाया जिस से ये सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सके इस टोपिक को कुछ छात्र पढते तो है लेकिन इस के प्रशनो का अभ्यास नही करते जिस से वे परीक्षा मे पीछे रह जाते है इस लिए अव्यय मॉक टेस्ट देना आप कि परीक्षा के लिए बहुत अच्छा साबित होगा इस टोपिक से 1 प्रश्न परीक्षा मे जरुर आता है और यदी आप अव्वय टोपिक को अच्छा नही करते तो आप एक या दो नंबर से पीछे रह सकते है
- 100% निःशुल्क और बिना लॉगिन के
- अव्वय टोपिक टेस्ट का तुरंत परिणाम
- जिस परिक्षा अव्यय से प्रश्न आते है सभी के लिए उपयोगी
- अव्वय टोपिक के परीक्षा कैसे प्रश्न देखने को मिलेगे
📝 अव्वय - Mock Test
Avyay Mock Test से क्या लाभ है?
Avyay Mock Test in Hindi अव्यय मॉक टेस्ट देने से आप को बहुत अधिक लाभ मिलते है अव्यय मॉक को देने से आप को अपनी परीक्षा कि तैयारी के बारे मे पता चल जाता है:
- ✅ अव्यय मॉक टेस्ट देने से आप के अव्यय के छोटे से छोटे टोपिक बहुत अच्छे हो जाते है
- ✅ अगर आप के सामने कोई विकल्प भी नही है तो आप तब भी उत्तर लिख सकते है या बता सकते है
- ✅ आप को परीक्षा कैसे उदाहरण देखने को मिलते है
- ✅ कंफ्यूज करने वाले शब्द देखने को मिलते है जिस से आप का कंफ्यूजन दुर होता है
- ✅ अव्यय मॉक टेस्ट मे कि गयी गलती परीक्षा मे न हो
- ✅ कठीन और आसान दोनो तरह के प्रश्न देखने को मिलते है
- ✅ अव्यय कि अच्छी समझ विकसित होती है
❓ Frequently Asked Questions
- Q: अव्यय शब्द कैसे पहचाने ?
अव्यय शब्द वाक्य मे प्रयोग होने पर नही बदलते ये शब्द लिंग , वचन , काल आदी के अनुसार नही बदलते
Example - आज , कल , जल्दी आदी ये समह स्थान कारण यो शब्दो को जाडने का कार्य करते है
वाक्य: रामपाल आज ट्यूशन गया लेकिन देर से पहुँचा।
यहाँ "आज", "लेकिन", और "देर" — ये सभी अव्यय शब्द हैं क्योंकि इनका रूप नहीं बदला और ये वाक्य को स्पष्ट या जोड़ने का काम कर रहे हैं - Q: अव्यय मॉक टेस्ट में कुल कितने प्रश्न है ?
इस अव्यय मॉक टेस्ट मे आप को 15 प्रश्न देखने को मिलेगे और टेस्ट खत्म होने पर आप को सही गलत उत्तर के साथ स्कोर भी दिखाया जाता है - Q: अव्यय के कितने प्रकार होते हैं ?
अव्यय के मुख्य रुप से चार प्रकार होते है - क्रिया-विशेषण अव्यय, संबंधबोधक अव्यय, समुच्चयबोधक अव्यय, विश्मयादिबोधक अव्यय - Q: क्या इस टेस्ट मे संबंधबोधक अव्यय से भी प्रश्न है ?
हाँ इस टेस्ट मे आप को संबंधबोधक अव्यय के साथ-साथ अन्य अव्यय के भी प्रश्न देखने को मिलेगे - Q: निपात अव्यय किसे कहते हैं ?
निपात अव्यय वे अव्यय शब्द होते हैं जो वाक्य में किसी शब्द पर बल (ज़ोर) देने, भाव प्रकट करने, या वाक्य को स्पष्ट करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं
यूज़र्स के अनुभव
हमारे मॉक टेस्ट के बारे में क्या कहते हैं छात्र?
“इस टेस्ट को देने के बाद मेरा समुच्चयबोधक अव्यय टोपिक बहुत अच्छा हो गाया मुझे पहले इस टोपिक के प्रश्न को हल करने मे बहुत परेसानी होती थी ।
– Suman tyagi
⭐⭐⭐⭐⭐
“Thank You mockpre अव्यय mock test लाने के लिए बहुत मदद मिलती है
– Sumit pal
⭐⭐⭐⭐⭐
“आपके द्वारा लाया गया अव्यय mock test बहुत अच्छा है alankar टोपिक का भी टेस्ट लाये
– Akshit Tyagi
⭐⭐⭐⭐⭐